Trending Now




बीकानेर,हाहाकार करती सड़के- सम्पादकीय प्रकाशित हुआ। जिसमे जयपुर की बदहाल यातायात व्यवस्था पर बेबाक़ लिखा गया। ऐसे ही हमने बार- बार बीकानेर की यातायात की दुर्दशा पर सम्पादकीय लिखे। लेकिन कोई भी कारग़किर कदम नहीं उठाये गये। फिर एक बार सरकार को बता देवे कि बीकानेर की यातायात अव्यवस्था ने लोगो का जीना दुश्वार कर रखा हैं। शहर की कोई भी सड़क सही हालात में नहीं हैं। टूटी सड़के और उसमे गहरे गड्डे हमेशा मौत को निमंत्रण देते हैं। हालात ऐसे हैं कि हम वाहनो की बात क्या करे, पैदल चलना भी जान- लेवा साबित हो रहा हैं। टूटी और जर्जर सड़को पर बहता सीवरेज का पानी बरसात के मौसम की याद दिला देता हैं। उस पर बार- बार बन्द होते रेल फाटक और फिर लगता जाम शहर के लिए नासूर बने हुए हैं । थ्री- व्हीलरों का लहरा कर चलना, ओवरलोडिंग वाहनो का शहर के बीचो- बीच से गुजरना, पार्किंग की समस्या का कोई समाधान न होना , स्पीड ब्रेकर न होना, सड़को पर बढ़ते अतिक्रमणों को न रोकना, डिवाइडर न बनाना, डाइवर्सन प्लान पर कोई काम न होना , ट्रेफ़िक लाइट सिस्टम का न होना, जैसी कई प्रशासनिक लापरवाइयो के कारण शहर की जनता निरन्तर क़स्ट् झेल रही हैं। नागणी जी रोड पर तो और भी बुरा हाल हैं डाक्टरों के मकान में दवाई की दुकाने, पैथोलॉजी लैब, होने से आने वाले मरीजो की भीड़ और उनके वाहन हर समय रास्ता जाम किये रहते हैं। ट्रेफ़िक सिस्टम सिर्फ़ हेलमेट न लगाने वालो पर निगाह डालता हैं बाक़ी उसे ऑटो और अन्य वाहनो के बेतरतीब चलने पर कोई दिलचस्पी नहीं। चुनावों पर प्रधानमन्त्री जी हमारे बीकानेर आये थे जूनागढ़ से गोकुल चौराहे तक विशाल रैली निकाली थीं क्या शानदार यातायात व्यवस्था हुई थी। वैसे भी राजनेताओं के आने से यातायात व्यवस्थित हो जाता हैं। और उनके जाने के बाद वही ढाक के तीन पात। ऐसे में बीकानेर का भगवान ही मालिक हैं वैसे भी मुख्य मन्त्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में कहा भी था कि भगवान से तो डरो। ख़ैर देशवासी सिर्फ़ और सिर्फ़ मोदी जी की और देख रहे हैं। अयोध्या में राम मन्दिर की प्राण- प्रतिष्ठा- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न- लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न इसके बाद पूर्व प्रधान मंत्री नरसिंहा राव , चौधरी चरण सिंह और एम एस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने की घोषणा कर लोगो के दिलो पर अपनी छाप छोड़ दी है। लोकसभा और राज्यसभा में उनका भाषण ऐतिहासिक दस्तावेज बन गया हैं। अब चाहे जयपुर हो या बीकानेर या फिर पूरा देश लोग छोटी- मोटी समस्याएँ- चाहे वो महंगाई की हो, चाहे वो सड़को की हो, चाहे वो यातायात की , उन्हें आहत नहीं कर पाती। उन्हें मोदी जी के महत्वपूर्ण निर्णय- उनका ओजस्वी भाषण- उनकी भावी विकास योजनाये- याद रहती हैं। सही समय पर सही जवाब देना- समय पर काम होना उनकी अपनी विशेषता हैं। वैसे मोदी जी की देश के साथ साथ राजस्थान पर ख़ास नज़र हैं और सही समय पर राजस्थान इन समस्याओं से मुक्त होगा? फ़िक्र न कर फ़िलहाल चल भई गंगाराम ,भजन कर।

Author