
बीकानेर,आज सुबह महापौर सुशीला कवर राजपुरोहित नगर निगम की तरफ से स्वस्थ एवं स्वच्छ बीकानेर के लिए आओ साइकिल चलाएं एवं पेड़ लगाएं का प्रोग्राम रखा इस अवसर पर बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमन जी छाजेड़ अपनी टीम मोर्चा व संगठन के साथ वहां पहुंची और पेड़ लगाएं जिसके फलस्वरूप पूरी टीम का सम्मान किया गया रानी बाजार मंडल मंडल अध्यक्ष शशि नैयर उपाध्यक्ष पुनीत गई मंडल मंत्री पुष्पा कंवर मृदुला सोलंकी सरोज भाटी जी को नगर निगम की तरफ से सर्टिफिकेट दे कर के सम्मानित किया गया इस अवसर पर आदरणीय सुमन जी छाजेड़ जी का महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित जी का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार