
बीकानेर,आ लौट के आजा मेरे मीत का हुआ आयोजन स्टार कला केंद्र द्वारा बुधवार को संस्था कार्यालय में हिंदुस्तानी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर आ लौट के आजा मेरे मीत कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बीकानेर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुत देकर कार्यक्रम के चार चांद लगा दिए संस्था के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा सखा संगम थे कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी ने की कार्यक्रम में गायक अनवर अजमेरी ने आ लोट के आजा मेरे मीत तुझे मेरे गीत बुलाते हैं सारंगा तेरी याद में गीत गाकर मुकेश को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शेख सलीम हाशमी ने जाने कहां गए वो दिन जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां सिराजुद्दीन खोखर ने ये मेरा दीवाना पन है एम रफीक कादरी ने वक्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते गाकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की