Trending Now












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुड़सार में आज अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बाल मेले ने बच्चों में खूब उत्साह भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान और कला मॉडलों ने सभी का ध्यान खींचा।

छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया, जिसने सभी को प्रभावित किया। विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों जैसे गुब्बारा फुलाओ, निशाना लगाओ, म्यूजिकल चेयर आदि ने बच्चों को खूब रोमांचित किया।

अवादा फाउंडेशन पूरे देश में ग्रामीण एवं अति पिछड़े क्षेत्रों में क्वालिटी एजुकेशन की व्यवस्था के साथ-साथ दिवाली मेले और बाल मेले का आयोजन करके बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दे रहा है। इस तरह के आयोजन बच्चों में रचनात्मकता और प्रतिभा को निखारने में मददगार होते हैं।

कार्यक्रम में पंचायत सरपंच ममता देवी, अवादा परियोजना निदेशक अजय शेखावत, विद्यालय विकास समिति के सदस्य और ग्रामीण समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

अवादा फाउंडेशन का मानना है कि हर बच्चे को समान अवसर मिलने चाहिए। इसी उद्देश्य से वे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और मनोरंजन के ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होते हैं।

यह बाल मेला सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बच्चों के लिए एक उत्सव था जहां उन्होंने न सिर्फ खेला-कूदा, बल्कि सीखा भी।

Author