Trending Now










बीकानेर,सीए विद्यार्थियों का हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच द्वारा सीए विद्यार्थियों के लिए वाइब्रेशन 2024 मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत ब्रांच की कार्यकारिणी सदस्यों ने मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित से की ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में सीए विद्यार्थियों के लिए टीएम ऑडिटोरियम में सायंकाल को एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने कई तरह की प्रस्तुतियां देकर सबको मन मोहित कर दिया ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीकासा कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में समस्त सीकासा टीम को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया तथा आगे भी इसी तरह के आयोजन करने के लिए उनको प्रेरित किया इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच उपाध्यक्ष हेतराम पूनिया ब्रांच सचिव अभय शर्मा ब्रांच कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया भूतपूर्व अध्यक्ष सीए वीरेंद्र सुराणा भूत पूर्व अध्यक्ष सीए राकेश जाखड सीकासा कार्यकारिणी सदस्य लखन करनानी दीपिका झवर आफरीन खान कुश सेठिया विष्णु ऋषि कुमावत व अन्य सीए सदस्य व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया व भोजन के लिए आमंत्रित किया सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष

Author