बीकानेर,नाल में लिटिल फ्लावर स्कूल में कर्षमश की पूर्व संध्या पर रंगारंग सास्कृतिक प्रोग्राम आयोजित, नाल 21 अक्टूबर। नाल में बीकानेर बॉयज स्कूल बीकानेर द्वारा संचालित लिटिल फ्लावर स्कूल में बुधवार को रंगारंग सास्कृतिक प्रोग्राम के साथ क्रिश्मश मनाया गया ,इस अवसर पर मुख्य अतिथी हनुमान गढ़ से आये फादर सांजू थे ,अध्यछता नाल थाने के सी आई विक्रम सिह चारण ने की विशिष्ट अतिथि नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी व बी बी एस स्कूल बीकानेर के मैनेजर फादर थॉमस उप प्रिंसिपल फादर टोनी थे इस अवसर पर विधालय के बचो ने रंगा रंग सास्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया जिसमें ,प्रार्थना नृत्य
, स्वागत गीत (शिक्षिकाओं द्वारा)
, वन एण्ड ओनली (नृत्य) , चुन्नू मुन्नू (नृत्य)
, राजस्थानी नृत्य,
, कौन है कौन है (नृत्य)
,नृत्य (ऑल द रजनी फैन्स)
कुछ तो है,
जूनून (नृत्य), मसीहा बुलाता है (नृत्य) , चम्का सितारा (नृत्य)
कविता (शिक्षिका द्वारा) ढोल जगीरों दा (नृत्य)
नाटक,आज़ाद परिंदे (नृत्य), क्रिसमस कैरोल ( शिक्षिकाओं द्वारा) मुख्य अतिथि अभिभाषण व जिंगल बेल नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया , इससे पूर्व अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया ,स्कूल में क्रिश्मश ट्री सजाया गया व केक काटकर प्रभुयीशु मसीह के जन्म दिन मनाया गया ,अंत मे शिस्टर जे सी ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद दिया