बीकानेर,राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार अगले चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के खातिर क्या नहीं कर रही है ? गहलोत बूंद बूंद करके घड़ा भरने की कोशिश में रात दिन लगे है। गहलोत सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए 181 नंबर देकर प्रदेश के लोग से कहा है कि जो कोई काम नहीं होता हो इस नंबर पर अवगत करवाएं। संदेश था कुछ भी असंभव नहीं। इसके उलट श्रीकोलायत में उपनिवेशन क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को सारी कार्रवाई होने के बाद भी खातेदारी नहीं दी जा रही है। कारण और कुछ नहीं है बीकानेर में उपनिवेशन आयुक्त से लेकर नीचे तक के कोई अधिकारी दफ्तर में बैठते ही नहीं है। आयुक्त प्रदीप गवांडे या तो ज्यादातर जयपुर मीटिंग में बताए जाते हैं या फिर छुट्टी पर। जब आयुक्त ही नहीं तो और निचले अधिकारी क्यों बैठेंगे। आयुक्त कार्यालय का अधीनस्थ कार्यालयों पर कोई नियंत्रण ही नहीं है। दुखी लोगों की खुद आयुक्त अनसुनी करते हैं बाकी का तो कहना ही क्या। सहायक आयुक्त उपनिवेश अपने दफ्तर में ज्वाइन करने के बाद कितने दिन बैठी है ? रोज सैकड़ों लोग उनके इंतजार में चक्कर लगाते है। जब आयुक्त को पीड़ितों ने हालत बताए तो कुछ भी नहीं हुआ। श्रीकोलायत में कांग्रेस की हालत वैसे ही पतली है। बाकी रही सही इन अफसरों की अनदेखी से और खराब होनी है। कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह सांखला ने आयुक्त उपनिवेशन के नाम पूरी स्थिति की लिखित रिपोर्ट अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को दी है। इसकी प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार जयपुर को भेजी है। सांखला ने प्रदीप गवांडे आयुक्त उपनिवेशन विभाग , बीकानेर के नाम लिखित रिपोर्ट में अवगत करवाया है कि श्रीकोलायत स्थित गजनेर उपनिवेशन तहसील में आवंटन समिति के अनुमोदन और राशि जमा करवाने के बाद पिछले एक माह से खातेदारी नहीं दी जा रही है। सहायक उपनिवेश आयुक्त कार्यग्रहण के बाद से कार्यालय में नहीं आ रही है। पीड़ित लोगों ने आप श्रीमान को भी स्थिति से अवगत करवाया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मुझे जानकारी मिली है कि माननीय मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी सहायक उपनिवेश आयुक्त को गंगापुरा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान किसानों को खातेदारी नहीं देने की शिकायत पर रविवार को दो बार फोन किया। सहायक उपनिवेशन आयुक्त ने फोन नहीं उठाया। स्थिति बहुत खराब है। सैकडों लोगों को राशि जमा करवाने के बावजूद अधिकारी की अनदेखी से खातेदारी नहीं मिल रही है। यह स्थितियां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की कार्य नीति के विपरीत है। अगले महीनों में चुनाव है और आपके विभाग की लापरवाही से जनता में नाराजगी बढ़ रही है। उपनिवेशन मुख्यालय का अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिकों पर कोई नियंत्रण ही नहीं है। आप श्रीमान से निवेदन है कि अधीनस्थ अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित रहकर काश्तकारों को तुरंत खातेदारी देने और जनता के बकाया काम करने को पाबंद करें।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज