
बीकानेर,राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष ,पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल का बीकानेर प्रवास के दौरान शुक्रवार शाम भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्रसिंह शेखावत के निवास पर पहुंचने पर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
शेखावत के निवास पहुंचने पर जितेंद्र सुराणा , क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष कर्णप्रताप सिंह और कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने साफा पहनाया । डॉ अशोक भाटी, नरपतसिंह शेखावत और बृजमोहन रामावत ने बुके भेंट किया तथा सुभाष स्वामी, देवीसिंह शेखावत , भंवरलाल गोदारा और रफीक खान ने शाल ओढ़ाया ।
इस अवसर पर शैलेष आचार्य , जुगल सिंह बेलासर, योगेंद्र सिंह खंगारोत , देवेन्द्र सिंह ख्याली, जयकिशन रामावत , पीयूष पुरोहित के साथ कर्नल मानवेंद्र सिंह ने सामाजिक और राजनीतिक मसलों पर लम्बी चर्चा की ।