Trending Now












बीकानेर, जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों एवं सरकारी विभागों के कार्मिकों के लिए ईवीएम-वीवीपीएटी जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान मॉक पोल भी करवाया गया।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि स्वीप टीम के सदस्यों ने बीजेएस रामपुरिया कॉलेज, जैन पीजी कॉलेज ,जैन गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया समझाई तथा ईवीएम, वीवीपेट का प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया एवं वोटिंग से जुड़े प्रश्न किए। महाविद्यालय स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने मतदान की शपथ ली। महाविद्यालयों के बाहर मतदाता जागरूकता रथ में बज रहा प्रेरणा गीत ‘मैं भारत हूं’ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। दूसरी तरफ सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से नोखा में मतदाता जागरूकता के तहत मतदान की शपथ दिलाई गई तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। नगर निगम की ओर से इंदिरा रसोई स्थलों पर मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेशों के प्रचार प्रसार के विशेष अभियान की शुरुआत की और कचरा संग्रहण गाड़ियों में मतदाता जागरूकता गीत का प्रसारण किया गया । अल्पसंख्यक मामलात विभाग में ईएलसी का गठन किया गया।

Author