Trending Now

बीकानेर,जिला प्रशासन एवं परिवहन तथा सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार विशेष पोस्टर का विमोचन सोमवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी रमेश देव, जिला परिषद अधिकारी सोहन लाल, आरटीओ अनिल पंड्या, डीटीओ भारती नैथानी एवं संजय चौधरी उपस्थित रहे।

कलेक्टर वृष्णि ने बताया कि राज्य में 11 से 25 दिसंबर 2025 तक “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

आरटीओ अनिल पंड्या ने जानकारी दी कि पोस्टर का मुख्य संदेश “नो हेलमेट – नो एंट्री” और “नो सीट बेल्ट – नो एंट्री” है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है। उन्होंने विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों में इन संदेशों वाले फ्लेक्स अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। हेलमेट पहनकर चलने वाले बाइक सवारों और सीट बेल्ट लगाए कार चालकों को प्रशासन की ओर से चॉकलेट और फूल देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं, नियमों का पालन न करने वालों को समझाइश दी गई और आगे से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने आने वाले दिनों में सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों के आयोजन पर भी चर्चा की।

Author