बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जयमलसर में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन के अभाव अभियोग सुने। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नियम सम्मत कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टे बनाने, आबादी भूमि का विस्तार, आबादी भूमि का सही सीमांकन करवाने, टीन शेड आदि की स्वीकृति जारी करवाने सहित विभिन्न विषयों से जुड़े अपने परिवाद प्रस्तुत किये।
जिला कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीमांकन सही करवाने के लिए गजनेर तहसीलदार को उचित कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल , विकास अधिकारी साजिया तबस्सुम, बीकानेर तहसीलदार राजकुमारी, गजनेर तहसीलदार राजवीर कड़वासरा सहित पानी, बिजली, सड़क तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्कूल भवन का कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जयमलसर में निर्माणाधीन स्कूल भवन और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। नम्रता वृष्णि ने कहा कि स्कूल भवन के निर्माण का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। संबंधित विभाग के अधिकारी कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए रिपोर्ट दें।