Trending Now












बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को आईजीएनपी की कानासर वितरिका और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शोभासर स्थित रॉ वाटर रिजर्व वायर का निरीक्षण किया। पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट कैनाल के पांचवे पम्पिंग स्टेशन से 36 किलोमीटर लंबी वितरिका द्वारा शोभासर जलाशय के माध्यम से बीकानेर शहर को पेयजल तथा 9 डिच माइनर के माध्यम से सिचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाता है। आईजीएनपी के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल ने वितरिका की कार्यप्रणाली और जल वितरण प्रक्रिया के बारे में बताया। अधिशाषी अभियन्ता राजकुमार यादव ने बताया कि पूरे वर्ष चलने वाली इस नहर से सिचाई पानी की चोरी नहीं हो, इसके मद्देनजर विभाग द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग की जाती है। इसके साथ ही उन्होंने यहां पुलिस के जवानों को स्थाई रूप से नियुक्त करने की आवश्यकता जताई। जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी नहरी क्षेत्र के नियमित दौरे करें तथा किसानों की वाजिब समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने शोभासर के रॉ वाटर रिजर्व वायर में पानी की उपलब्धता तथा इसके वितरण के बारे में जाना। उन्होंने जलाशय परिसर के बाहर कीकर कटवाने और रोड लाइट चालू करवाने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता अंकुर ने बताया कि शनिवार को जलाशय में 3.3/5.5 मीटर पानी उपलब्ध था, जो शहर में 10 दिन की सप्लाई के लिए पर्याप्त है। इस दौरान उन्होंने जलाशय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

Author