Trending Now




बीकानेर,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को नजदीकी गांव खारा में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का शुभारंभ  कर सजग आंगन बाड़ी अभियान में सहभागी बनने का आव्हान किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने सजग आंगनबाड़ी अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच भैरूसिंह सिसोदिया सहित अन्य भामाशाहों के सहयोग से लगभग दस हजार रुपये के खिलौने, 50 कुर्सियां, एक एलईडी टीवी, चार पंखे एवं स्टाफ सदस्यों के लिए कुर्सियां तथा बच्चों की पोशाक उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिये जिला कलक्टर ने भामाशाहो का आभार जताते हुए कहा कि जिले के पांच सौ से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रेा को मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे बच्चों का और अधिक जुड़ाव इनसे हो सके। कार्यक्रम में सरपंच के साथ प्रबुद्धजनों और भामाशाहों ने जिला कलक्टर का पारंपरिक रूप से स्वागत अभिनंदन किया। इनमें वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल,व्यवसायी अनिल गहलोत,जयराम भुटिया,विजय कुमार पारीक,कन्हैयालाल गेधर,नारायण बोरावड़,करणाराम भूटिया,महिला भामाशाह लक्ष्मी मोदी समेत गांव के सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे। कार्यक्रम बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल,महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी,पर्यवेक्षक मंजू खडग़ावत और खारा आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता मौजूद थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी प्रभारी बंसती सुथार ने अपनी सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष सहयोग दिया। इससे पहले जिला कलक्टर ने खारा में गर्भवति महिला श्रीमति सुनिता देवी के घर में पोषण वाटिका स्थापित कर सजग आंगनबाड़ी अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जिला कलक्टर के आव्हान पर अभियान के तहत जिले भर में पन्द्रह हजार स्थानों पर पोषण वाटिकाएं स्थापित की गई। इस मौके पर जिला कलक्टर ने खारा के मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया ।
-विकास के सुझाव दिये,समस्याओं के समाधान की मांग
आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के बाद खारा सरपंच भैंरूसिंह सिसादिया की अगुवाई में प्रबुद्धजनों ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से संवाद कर उन्हे गांव में विकास कार्यो के लिये सुझाव दिये और समस्याओं से अवगत  कराते हुए समाधान की मांग की। कलक्टर से संवाद के दौरान वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल ने उन्हे बताया कि खारा में चकबंदी लागू नहीं होने से प्रभावशाली काश्तकारों ने मनमर्जी से अपने खेतों की कटान के रास्ते बंद कर लिये है,जिससे आये दिन विवाद के हालात कायम रहते है। वहीं गांव में पीओपी ईकाइयों की वजह से पर्यावरण प्रदूषण के कारण श्वास और दमे के रोगियों की बढ़ोतरी हो रही है। यह समस्या अब ज्यादा विकराल हो रही है। इसलिये पीओपी इकाईयों को गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में स्थानान्तरित की जाये। चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिये ग्राम खारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमौन्नत कर डॉक्टर्स और नर्सिग स्टाफ की नियुक्ति की जाये। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हर्ष सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Author