बीकानेर,आगामी मेलों के दौरान उल्टी- दस्त, मलेरिया- डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु अलर्ट मोड पर कार्य करने के निर्देश जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में मेला क्षेत्र व मेला रूट के अस्पतालों को अलर्ट रहते हुए बीमारियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि के बाद डेंगू व मलेरिया के प्रसार की आशंका को देखते हुए उन्होंने अभी से मिशन मोड पर मच्छरों की रोकथाम हेतु पूर्ण जवाबदेही के साथ समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडू के भवन रखरखाव और प्रस्तुतीकरण की तारीफ करते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सदैव इसी तर्ज पर हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए। उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ सहित अन्य शेष सभी उप जिला अस्पतालों के नवीन भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटन पर चर्चा कर आवश्यकता अनुसार नवीन प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिला कलेक्टर वृष्णि ने दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने समस्त स्वास्थ्य सेवाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की और सुधार हेतु ब्लॉक सीएमओ तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राज्यपाल श्री हरीभाऊ बागड़े द्वारा भ्रमण के दौरान टीबी तथा सिलिकोसिस नियंत्रण कार्यक्रमों की प्रगति पर विशेष चर्चा की गई और शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त कराने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने दो बच्चों पर नसबंदी के लक्ष्य को एएनएम की एसीआर से जोड़ते हुए परिवार कल्याण में उनके कार्य की चिकित्सा अधिकारी द्वारा मॉनिटरिंग की वकालत की तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में अधिकाधिक अस्पतालों को सर्टिफाइड करवाने हेतु जोर दिया। उन्होंने एसडीएम जिला अस्पताल में परिवार कल्याण सेवाओं के विस्तार करने पर अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष से चर्चा की। डॉ हर्ष ने ओपीडी में बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिले भर में प्रत्येक बुखार मरीज को संदिग्ध मानते हुए अलर्ट मोड पर डेंगू मलेरिया रोकथाम की बात रखी। उन्होंने जिला अस्पताल में दी जा रही ऑपरेशन व कीमो थेरेपी जैसी सेवाओं की भी जानकारी दी। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत 25/ 75 अभियान में अधिकाधिक आमजन की बीपी शुगर जैसी बीमारियों को लेकर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की प्रगति समीक्षा की। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की प्रगति समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए तथा निक्षय पोषण योजना में प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने मातृ शिशु स्वास्थ्य, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण आदि बिंदुओं पर ब्लॉक वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल नोखा तथा पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उजाला क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने शुद्ध आहार मिलावट परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे निरीक्षण तथा नमूनीकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने खाद्य सुरक्षा प्रकोष्ठ की उपलब्धियों की तारीफ की। डॉ नवल किशोर गुप्ता ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, जिला लेखाधिकारी नरेश राजपुरोहित ने अनटाइड फंड के उपयोग, जिला कार्यक्रम समन्वयक पीसीपीएनडीटी महेंद्र सिंह चारण ने मां वाउचर योजना तथा दक्षता मेंटर सुनील सेन ने लेबर रूम उन्नयन पर चर्चा की। बैठक का प्रबंधन व संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार, जिला लेखा प्रबंधक राजेश सिंगोदिया तथा जेएसए मनीष गोस्वामी द्वारा किया गया। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के समस्त ब्लॉक सीएमओ, बीपीओ सहित चुनिंदा अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मौजूद रहे।
*निशुल्क दवा योजना में 28 महीनो से लगातार पहले स्थान पर बीकानेर*
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन में बीकानेर जिला लगातार 28 महीनो से पूरे राज्य में पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने योजना प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता व चिकित्सा अधिकारियों को बधाई दी। जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर रिकॉर्ड 9.7 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहने पर जिला टीबी क्लिनिक प्रभारी डॉ सीएस मोदी को, दूसरे स्थान पर यूपीएचसी फोर्ट को तथा तीसरे स्थान के लिए सीएचसी पांचू के लिए ब्लॉक सीएमओ डॉ कैलाश गहलोत सहित टीम पांचू को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।