Trending Now












बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 9 और 10 अप्रैल के बीकानेर दौरे के दौरान प्राप्त सभी परिवादों का जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने वन टू वन रिव्यू किया। जिला परिषद में आयोजित मैराथन बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिनसे कलक्टर ने सभी प्रकरणों के संबंध में अब तक की कार्यवाही के बारे में जाना। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण हो। उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई के बाद ही कलेक्टर इनकी नियमित समीक्षा कर रहे हैं और एक नवाचार करते हुए सभी परिवादियों और अधिकारियों को जिला परिषद सभागार में बुलाया और पांच घंटे से अधिक जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान लूणकरणसर के दिव्यांग कन्हैया लाल सोनी अपनी परिवेदना लेकर आए तो जिला कलेक्टर संवेदनशीलता दिखाते हुए सोनी के पास पहुंचे और मंडी समिति से संबंधित प्रकरण में प्रस्ताव सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। धुपालिया के दानाराम ने मुख्यमंत्री को धुपालियां से थावरिया तक सड़क बनाने की मांग की। इस पर कार्यवाही करते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबी सड़क के 225 लाख रुपए के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवा दिए। स्वीकृति के साथ ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार लिखमीदेसर दिखनादा के बजरंग डेलू ने गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय खोलने की मांग की थी। इसके प्रस्ताव भी सरकार को भिजवाए जा चुके हैं। इस दौरान एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, रीपा के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा,सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Author