
बीकानेर,छःन्याति ब्राह्मण महासंघ एक जीवन्त और सजग संगठन बनता जा रहा है जो सनातन धर्म के सभी महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक अनुष्ठानों में समाज के सहयोग से भागीदारी निभाकर छःन्याति समाज को एकजुट, जागृत और संस्कारयुक्त बनाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा शनिवार दिनांक 12 अप्रैल को सुबह 7:00 से दोपहर 12:30 बजे तक हनुमान चालीसा का अधिकतम पाठ और 12:30 से 2:30 बजे के बीच सामूहिक सस्वर सुंदरकांड पाठ करते हुए श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सभी छःन्याति ब्राह्मण इस अवसर पर सादर आमंत्रित हैं। कृपया समाज हित में इस अनूठे अनुष्ठान में पधारकर अपने परिवार की ओर से अधिकतम हनुमान चालीसा का पाठ करवा कर सामूहिक सुन्दरकाण्ड में भी शामिल होने का अनुग्रह करें।