बीकानेर,भारतीय तटरक्षक बल की सरहद से समुद्र तक” बाइक रैली, जो बाड़मेर से मुंबई तक 2,600 किमी की यात्रा कर रही है, 25 जनवरी को बीकानेर बॉयज़ स्कूल पहुंचेगी। यह रैली तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जा रही है।
रैली का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट गौरव आचार्य, जो बीकानेर बॉयज़ स्कूल के पूर्व छात्र भी हैं, कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल फादर संदीप और मैनेजर फादर साजू, इनका सम्मान करेंगे और इस ऐतिहासिक अभियान का समर्थन करेंगे।
कमांडेंट संदीप शुक्ला ने इस पहल को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। गौरव आचार्य ने अपने स्कूल लौटने पर गर्व व्यक्त किया। 25 जनवरी को स्कूल से रवाना होकर यह रैली जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगी।
यह रैली न केवल देशभक्ति का संदेश दे रही है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों से जुड़ाव को भी सशक्त बना रही है।