Trending Now












बीकानेर,जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी क़ादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि हज यात्रा 2023 में जाने 2023 के आवेदन ऑन लाइन फार्म दरगाह नौगजा पीर हज कार्यालय में सुबह दस बजे से शाम पांच तक नियमित भरवाएं जा रहें हैं। ऑनलाइन फार्म भरने कोविड -19 टिका लगा होना आवश्यक है। राज्य में हज ऑन लाइन हज आवेदन कर्ताओं के कोविड – 19 का टीका नहीं लगवाया है। इनके लिए कोविड – 19 कोविड – टिकाकरण कार्यक्रम हेतु 14.03.2023 से 20.03.2023 तक राजकीय अवकाश को छोड़कर समय सुबह दस बजे से सांय तीन बजे तक स्थान हज हाउस रामगढ़ मोड़ कर्बला जयपुर में को वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के आवेदकों को वैक्सीन कि प्रथम खुराक एवं द्वितीय खुराक एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के आवेदन कर्ताओं के प्रथम व द्वितीय खुराक व प्रीकॉशन खुराक के लिए शिविर आयोजित किया गया है। क्रमांक 1 (1) हज कमेटी /2023/742 जयपुर दिनांक – 14.03.2023 के मुताबिक शिविर में केवल को वैक्सीन (conviction) का ही टीका लगाया जा रहा है । जिनको को वैक्सीन का टीके लगने है वो हज हाउस में अपना आधार कार्ड प्रति लेकर निर्धारित समय पर पहुंचे । हज कमेटी कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में जिला हज कमेटी संयोजक अकबर अली खादी एवं हज वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पंवार के नेतृत्व में भरवाएं जा रहें हैं।
प्रदेश हज कमेटी सदस्य जावेद पडिहार के प्रयास थे बीकानेर में भी हज कार्यालय नौगजा पीर दरगाह में इस तरह की व्यवस्था की जाएं लेकिन इस समय प्रदेश में कहीं भी कोविड -19 की वैक्सीन उपलब्ध नहीं और प्रदेश हज कमेटी द्वारा अपने स्तर पर वैक्सीन कि व्यवस्था की है बीकानेर के भी हज 2023 ऑनलाइन आवेदन करता को को वैक्सीन की परेशानियां आ रही वह भी हज हाउस जयपुर में अपना आधार कार्ड लेकर जाकर को वैक्सीन कि डोज लगवा सकते हैं।

Author