Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़, पुलिस उपाधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सीओ दिनेशकुमार और नंदराम भादू का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जैतासर गांव स्थित श्री भैरुं डेयरी द्वारा भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपखण्ड अधिकारी डॉ दिव्या सरोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुए इस कार्यक्रम में दोनों पुलिस अधिकारियों का विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल गोदारा, बजरंगलाल गोदारा, लालचंद गोदारा सहित ग्रामीणों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सम्मानित पुलिस अधिकारी दिनेशकुमार और नंदराम भादू ने आमजन के प्रेम और सम्मान से अभिभूत होकर कहा कि पुलिस और आमजन के बीच स्नेहिल सम्बंध बना रहे। आप सबने जो सम्मान देकर हौसला अफजाई की है वह हमें हमारे कर्तव्यों को सदैव कटिबद्धता के साथ निभाने के लिए प्रेरित करेगी। उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन होना चाहिए जिससे सभी को प्रेरणा मिलती रहे। तहसीलदार राजवीर ने युवाओं से निरन्तर आगे बढ़ते रहने की बात कही। कार्यक्रम में पुलिस के जवानों एएसआई पूर्णमल, हेड कांस्टेबल आवड़दान, पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जैतासर गांव के वयोवृद्ध नागरिकों और जेपीएस स्कूल निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी नंदराम भादू, दिनेशकुमार, प्रिंसिपल आदूराम जाखड़ और लूणकरणसर से समागत अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया। पुलिस उपाधीक्षक से एएसपी बने दिनेशकुमार और नंदराम भादू का बीकानेर की विश्वप्रसिद्ध उस्ताकला से बने हैंडीक्राफ्ट प्रतीक चिन्ह से एसडीएम, तहसीलदार सहित आयोजक लालचंद गोदारा, बजरंग गोदारा और ग्रामीणों ने सम्मान किया।

Author