Trending Now












बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर मुख्यालय में गुरुवार को राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 10 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया. खर्रा ने कहा, ‘प्रदेश की भजनलाल सरकार हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है. राजस्थान की सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है, जिसने शिक्षित-अशिक्षित नौजवान युवाओं को काम देने के लिए एक अभियान छेड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में इन युवाओं के सपनों को साकार करने का काम राजस्थान की भजनलाल सरकार कर रही है.’

राज्यमंत्री ने बताया कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया और हर परीक्षा में पेपर लीक किए गए.हजारों युवाओं के करियर बर्बाद दिए गए. हमारी सरकार ने पहला सबसे बड़ा काम यह किया कि पेपर लीक पर रोक लगा दी गई और पिछली सरकार में फर्जीवाड़े से नौकरी करने वालों को चुन चुनकर पकड़ा हर दिन ऐसे फर्जी लोगों को एसओजी पकड़ रही है. छोटी मछलियां भी पकड़ी जा रही हैं, और बड़े मगरमच्छ भी गिरफ्त में आ रहे हैं. राजस्थान की पिछली गहलोत सरकार में 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, जिनमें से 8 परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था और उनमें से 50 हजार से अधिक पदों की भर्तियों को गहलोत सरकार ने रद्द किया था.’

दिसंबर से पहले 1 लाख नौकरियां:

खर्रा ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा की थी कि इस साल राज्य सरकार 1 लाख नौकरियां देगी. आपको यह जानकार खुशी होगी कि दिसंबर माह से पहले हमारी सरकार एक लाख सरकारी नौकरियों के आंकड़ों को पार कर लेगी. 9 हजार 200 से अधिक आयोजित परीक्षाओं के परिणाम जारी होना शेष है और 50 हजार से अधिक नियुक्तियों के विज्ञापन प्रकाशित हो चुके हैं. 3 हजार से अधिक पदों के विज्ञापन जारी होना शेष हैं.’

पहली बार भर्ती कैलेंडर जारी हुआ:

भाजपा नेता ने कहा, हमारी सरकार ने दूसरा बड़ा काम यह किया कि राज्य के इतिहास में पहली बार भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया. पहली बार इसलिए, क्योंकि कोई सोच नहीं सकता है कि दो साल से अधिक समय का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने कुल 1 लाख 11 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है, जिसमें से 32 हजार से ज्यादा लोगों पदस्थापित कर दिया है. तथा इसी माह में 10 हजार से अधिक विभिन्न संवर्गों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. सरकार ने अपने कार्यकाल में 4 लाख सरकारी नौकरी और 6 लाख लोगों को स्किल के साथ रोजगार देने की घोषणा की है.

Author