Trending Now












बीकानेर, मिशन अगेंस्ट डेंगू के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित यूपीएचसी नंबर 7 पहुंचे और क्षेत्र में जारी एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने संस्थान प्रभारी डॉ एमए दाऊदी के साथ जल भराव वाले पॉकेट के लिए कार्य योजना बनाई। उन्होंने मच्छर रोधी कार्य में लगे डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर को बुलाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। वहीं डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता डेंगू पॉजिटिव आए मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी के घर आरआरटी टीम सहित पहुंचे। उन्होंने वहां यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर के स्टाफ तथा आशा सहयोगिनी द्वारा की जा रही 50 घरों की सर्वे गतिविधि का निरीक्षण किया। संस्थान प्रभारी डॉ राहुल व्यास को मौके पर बुलाकर मच्छर रोधी गतिविधियां लगातार संपन्न करवाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार गंगाशहर के कुम्हारों का मोहल्ला क्षेत्र में बीटीआई पायरेथ्रम का छिड़काव किया। वहीं श्रीरामसर क्षेत्र में तालाबों खेलियों में गंबूसिया डाली गई। टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, जावेद अली, विक्रमादित्य व रियाज डारा शामिल रहे।

Author