Trending Now

बीकानेर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध तथा बीकानेर ब्लॉक के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन द्वारा उपजिला अस्पताल नापासर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नापासर अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर को शीघ्र प्रारंभ करवाने के उद्देश्य से चिकित्सकों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक रणनीति तय की गई। सीएमएचओ डॉ. साध ने विशेष रूप से आंखों से संबंधित ऑपरेशन प्रारंभ करवाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनसीडी), एचपीवी वैक्सीनेशन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति को लेकर संबंधित अभिलेखों की गहन पड़ताल की गई। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष मेघवाल, डॉ राजेंद्र चौधरी सहित स्टाफ मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में पैकेज स्थिति की समीक्षा की
उपजिला अस्पताल नापासर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत गत एक वर्ष में लगभग 28 लाख रुपये के पैकेज सफलतापूर्वक बुक किए गए। वहीं लगभग 14 लाख रुपये के पैकेज निरस्त होना सामने आया, जबकि इन प्रकरणों में लाभार्थियों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी थीं। पैकेज निरस्त होने के कारण अस्पताल को इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि नहीं मिल पाई, जिससे अस्पताल के विकास कार्यों एवं अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस पर सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने सभी संबंधित प्रकरणों की समीक्षा कर तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक त्रुटियों में सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में राजस्व हानि रोकी जा सके।

इसके पश्चात शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर के निरीक्षण के दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी करने के सख्त निर्देश भी प्रदान किए गए। मौके पर अस्पताल प्रभारी डॉ कौशल्या स्वामी व स्टाफ मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ साध ने निर्देश दिए कि सभी राज्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को बेहतर सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य संस्थानों का सतत विकास भी सुनिश्चित हो सके।

Author