Trending Now












बीकानेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने गुरुवार को जिला अस्पताल नोखा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुकाम पहुंचकर व्यवस्थाओं और सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुकाम मेंले के मध्यनजर एंबुलेंस व मेडिकल टीम की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए वहीं देशनोक अस्पताल प्रभारी को आगामी नवरात्रा उत्सव के दौरान मेडिकल टीम की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। अस्पतालों में स्टाफ की उपस्थिति, साफ-सफाई, दवाइयां की उपलब्धता, ओपीडी, आईपीडी, प्रसव सेवाओं तथा मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। नोखा अस्पताल पर प्रतिदिन औसतन 1300 ओपीडी, 40 आईपीडी व 15 डिलीवरी सेवाएं प्रदान करना पाया गया। इस दौरान ब्लॉक सीएमओ नोखा डॉ कैलाश गहलोत, बीपीओ दिनेश रंगा, नोखा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील बोथरा व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Author