Trending Now




बीकानेर,ल्यॉल पब्लिक स्कूल में आज ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल व सीएमए बीकानेर झुंझूनू चैप्टर की ओर से सीएमए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करियर काउंसलर जयपुर चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक थे तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीकानेर चैप्टर के चेयरमैन सीएमए नंदकिशोर गोयल थे। सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत देश में जीएसटी लागू होने के बाद हर क्षेत्र में कॉमर्स के प्रोफेशनल की आवश्यकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा कॉमर्स विषय में बहुत ही कम कंपीटिशन है। सीएमए नंदकिशोर गोयल ने बताया कि सीएमए कोर्स वर्तमान समय के हिसाब से बहुत ही अच्छा प्रोफेशनल कोर्स है आज सीएमए भारत देश की बड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी पोस्ट पर हैं। ल्यॉल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजू पोपली ने अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि विद्यालय में कॉमर्स के विभिन्न कोर्सेज की जानकरी समय समय पर विद्यार्थियों को दी जाती है। कार्यक्रम में विद्यालय के कॉमर्स संकाय के वरिष्ठ अध्यापक जितेश मेहन्दीरता ने भी अपने विचार रखे।

Author