बीकानेर,खाजूवाला में तो पुलिस की साख बिगड़ी ही है। नोखा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक बीकानेर को 20.5. 2023 को शिकायत भेजी गईं कि चोरी का सामान पुलिस बरामद करके रिकार्ड में दर्ज नहीं करती और बीच में डकार जाती है। यह लिखित शिकायत नोखा के हनुमान मल भंसाली ने दी थी। उनके यहां 28.6.2020 को 11 लाख की चोरी हुई थी। मुकदमा नंबर 0224/2020 दर्ज हुआ। इसमें चोर पकड़े गए। मांल बरामद कर लिया, परंतु कागजों में नहीं दिखाया। खारा के हस राज विश्नोई के चोरी का मुकदमा 456/2020 में चोरी का सामान भी बरामद कर लिया। हंस राज ने जेल में चोरों से मिलकर तथ्यों का पत्ता लगाया कि चोरों ने सारा माल जोधपुर में सुनारों को बेच दिया। माल बरामद करने सिपाही गया उसकी रिकार्डिंग है। पुलिस ने हंस राज को 4 लाख 55 हजार दे दिए। बाकी माल बरामद होना नहीं बताया। ऐसी कई फाइलें अदमपता में पड़ी है। चोर की सीसीटीवी कैमरा की सी डी बनाकर थानेदार की दी इसके बावजूद भी चोर को छोड़ दिया गया। इस चोर की 13 चोरियां पकड़ी गई। सभी प्रभावित लोग इकट्ठे हुए। अब मामला सीएम को निष्पक्ष जांच के लिए भेजा गया है। इस से पहले पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को भेजी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह पुलिस के खिलाफ चोरी के मामलों में गंभीर प्रकृति की शिकायत है। शिकायत की जांच नहीं होने के कई अर्थ हो सकते हैं। क्या पुलिस ऊपर से नीचे तक चोरों से मिली हुई है? ऐसा नहीं है तो शिकायतों से पुलिस की छवि क्यों खराब होने दी जा रही है। पुलिस के प्रति जन विश्वास टूटना व्यवस्था के लिए कितना चिंताजनक है। ऐसी शिकायतों की तुरंत जांच से पुलिस की बेवजह छवि खराब होने से बचती है। पुलिस की साख से सरकार की साख जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री जी ऐसी शिकायतों से सुशासन के सरकार के दावे पर सवाल ही नहीं उठता बल्कि जनता का विश्वास भी टूटता है। महानिदेशक और अधीक्षक को की गई शिकायते के मायनों को समझो। आंख मूंद के बैठने के परिणाम व्यवस्था, जनता और सरकार को भुगतने पड़ते हैं। शिकायत की निष्पक्ष जांच में ही सबका भला है।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज