Trending Now




बीकानेर,चूरू, एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए अशोक गहलोत बालाजी महाराज के मंदिर में अर्जी लगाने सालासर आ रहे हैं। दुखद बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद वंचितों की अर्जी पर कोई ध्यान ही नहीं देते हैं, तो फिर बालाजी महाराज मुख्यमंत्री की क्यों सुनेंगे। यहां फिल्म बावळती के निर्माता निर्देशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थानी भाषा की फिल्मों को 25 लाख रुपए का #अनुदान देने की घोषणा की थी। वर्ष 2022 तक चंद्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से #यू प्रमाण पत्र प्राप्त #राजस्थानी #फिल्म #बावळती सहित कुल 17 फिल्में अनुदान प्राप्त करने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग जयपुर #सचिवालय में आई। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि वर्ष 2022 में आई उन 17 फिल्मों में से 11 को एक रुपया भी अनुदान नहीं दिया गया। फिल्म बावळती के निर्माता निर्देशक ने बताया कि #कला एवं #संस्कृति #मंत्री #डॉ #बीडी #कल्ला और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विभिन्न माध्यमों से दर्जनों बार फिल्मों को अनुदान नहीं मिलने की बात से अवगत करवाया गया और अनुदान राशि जारी करने की मांग की गई, लेकिन किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। यह राजस्थानी सिनेमा के साथ सरासर अन्याय हुआ है। कला एवं संस्कृति विभाग फिल्मों को अनुदान नहीं दिए जाने के संबंध में कोई उचित कारण भी नहीं बता रहा है। वंचित फिल्मों को तुरंत अनुदान राशि जारी करने की मांग करते हुए राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम साहब, जब आप फिल्म निर्माताओं की नहीं सुन रहे हो तो बालाजी महाराज आपकी कैसे सुनेंगे। शेखावत ने कहा कि वंचित रही राजस्थानी फिल्मों को अनुदान जारी करने के लिए बालाजी महाराज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सद्बुद्धि दें।

Author