Trending Now

बीकानेर,खालसा व्यवस्थाओं को सराहा प्रयागराज  प्रयागराज के राजस्थान मंडप में सीएम भजनलाल शर्मा एवं केबिनेट सदस्यों के साथ राष्ट्रीय संत सरजूदास  ने मुलाकात की। बीकानेर विधायक जेठानन्द व्यास ने सीएम भजनलाल शर्मा को रामझरोखा कैलाशधाम द्वारा आयोजित बीकानेर खालसा के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय संत सरजूदास महाराज ने सीएम को बताया कि विगत 32 दिनों से निरन्तर भोजन व निवास की सुविधा श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने सरजूदास महाराज से आशीर्वाद लिया एवं श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ जैसे पवित्र अवसर पर दी जा रही सेवाओं की सराहना की। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, महंत विधायक प्रतापपुरी, डॉ. विमला डुकवाल आदि उपस्थित रहे।

Author