जयपुर: राजस्थान विधानसभा में आज उस समय जबरदस्त हंगामा हो गया जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने सदन में कैबिनेट के किसी भी मंत्री के बहस के दौरान मौजूद नहीं होने पर सवाल खड़े कर दिए। आज यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के कामकाज पर बीजेपी विधायकों के साथ सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भी सवाल उठाए। लोढ़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए आपने प्रावधान कर दिया। इसमें जो खुला खेल फर्रुखाबादी चल रहा है, राजस्थान में सब लोगों को पता है। मुख्यमंत्री जनआवास योजना लाई गई थी ताकि गरीबों को घर मिले। जिस रूप में बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए आप थ्री सी का प्रावधान लेकर आए हैं, इसके गंभीर परिणाम होंगे। सरकार बदनाम होगी, मैं आपको आगाह कर देता हूं।
संयम लोढ़ा ने धारीवाल से कहा-प्रशासन शहरों के संग अभियान की जैसी दुर्गति हमारी आबूरोड़ नगरपालिका में हुई वैसी कहीं भी नहीं हुई। ईओ को हटाया, फिर लगाया और जिसे हटाया, वह कोर्ट से स्टे ले आया। यह नमूना है। लोढ़ा ने कहा कि ये अगले सीएम के मंत्री होगे, लेकिन हमारे यहां नगरपालिका में दो महीने से जेईएन का पद खाली चल रहा है। हमारे जैसे छोटे जिले पर भी कृपा रखें। इस तरह के आपके तुगलकी आदेशों से वहां की व्यवस्था तहस-नहस हो रही है।