Trending Now


 

 

बीकानेर,मदर्स एल.एस.कर्मा फाउण्डेशन की अध्यक्ष ड़ा.सुमन चौधरी के नेतृत्व में आज विभिन्न राजकीय विद्यालयों में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत पौधौ एवं कपड़े से निर्मित बैग का वितरण किया गया। मदर्स एल. एस. कर्मा फाउण्डेशन के पौधारोपण कार्यक्रम की कडी में फाउण्डेशन की टीम के द्वारा उपस्थित आमजनों के साथ बीकानेर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोजास में पौधारेपण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही पौधौ एवं कपड़े से निर्मित बैग का वितरण किया गया। ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर निर्भरता को समाप्त किया जा सके। संस्था मदर्स एल. एस. कर्मा फाउण्डेशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं पर्यावरण की रक्षा करना है। कपड़े से निर्मित बैग एवं कागज के लिफाफों के उपयोग से प्लास्टिक उत्पादों पर निर्भरता को कम कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। प्लास्टिक नष्ट होने वाला पदार्थ नहीं है वह सालां तक प्रकृति में पडा रहता है एवं प्रदुषण फैलाता रहता है। विद्यालय की प्रधानाध्यिपिका श्वेता गोगिया ने छात्र-छात्राओं का पौधारेपण एवं पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया। मदर्स एल. एस. कर्मा फाउण्डेशन की टीम के द्वारा उपस्थित आमजनों को उपयोगी एवं फलदार पौधौ को वितरित किया गया एवं लगवाया गया। फाउण्डेशन की टीम के द्वारा उपस्थित आमजनों को अपने घरों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर सुमन चौधरी, श्वेता गोगिया, कृष्णा चौधरी, उषा कुमारी, सीमा मिश्रा,कोशल्या गोडवाल, नाथिया रानी, ज्योति चौधरी, ओमाराम गोदारा, अमीलाल गोदारा,मेघराज सारण,
बालकिशन गुंसाई, जसाराम भादू एवं बजरंग जांगिड का पूर्ण सहयोग एवं सहकार रहा।

Author