Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मदर्स एल.एस.कर्मा फाउण्डेशन की अध्यक्ष ड़ा.सुमन चौधरी के दिशा निर्देशानुसार गाढ़वाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कपड़े से निर्मित थैलों एवं पौधों का वितरण किया साथ ही पौधारोपण विद्यालय में किया गया इस दौरान डॉ. सुमन चौधरी ने बताया कपड़े से निर्मित थैलो एवं कागज के लिफाफों के उपयोग से प्लास्टिक उत्पादों पर निर्भरता को कम कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रत्येक छात्र- छात्राओं को एक पेड़ व एक थैला भेंट किया गया। शकुन्तला गोदारा के नेतृत्व में बाल वाटिका के विद्यार्थियों को स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर यूथ एंड इको क्लब के विजेताओं को पारितोषिक वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ज्योति चौधरी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डूंगर महाविद्यालय ने स्वच्छता एवं पुस्तक पठन के महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के संस्था प्रधान श्रवण गोदारा ने प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर चंद्रकला चौधरी व मंजू पालीवाल ने भी अपनी सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।फाउण्डेशन के द्वारा पौधारोपण कर और कपड़े निर्मित थैला का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाना है. इस दौरान प्रधानाचार्य श्रवण राम गोदारा,  शकुन्तला गोदारा , रेखा यादव , मंजू पालीवाल, विम्मी खत्री, अर्जुन सिंह चौहान,  पोकर राम सिला, मालती देवी, कविता मानवी, विम्मी खत्री, किरण, सोनिया परिहार, सावित्री, गीता मूंड की उपस्थित रहे

Author