












बीकानेर,आज योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार हरीसिंह शेखावत उपखण्ड अधिकारी बज्जू मय नरेन्द्र कुमार पुनियां वृताधिकारी वृत कोलायत, भूपसिंह सहारण पुनि थानाधिकारी द्वारा थाना पर ईलाका थाना के सीएलजी सदस्यों की मिटिंग का आयोजन किया गया। मिटिंग में सीएलजी सदस्यों के साथ आगामी समय में होने वाले धार्मिक त्यौहार, पर्व, मेले व रामनवमी के मध्यनजर रखते हुए ईलाका थाना आयोजित होने वाले कार्यक्रम, जुलुस व शोभायात्राओ मे कानुन व्यवस्था डयुटी बनाये रखने हेतु कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयुपर के आदेश की पालना करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
