बीकानेर के नोखा से खबर,त्यौहार के मद्देनजर सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ,नोखा थाने में आयोजित बैठक में गणमान्य लोग ओर सदस्य हुए शामिल,कल शाम दशहरे के अवसर पर पुलिस की पुख़्ता कानून व्यवस्था रहेगी,
पथ संचलन के दौरान असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी,पथ संचलन के दौरान पुलिस की तीन टीम पूरे समय तैनात रहेगी,सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने कानून व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए,
मुस्लिम समाज के त्यौहार ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में पुलिस रहेगी तैनात,कल रावण दहन कार्यक्रम में पुलिस रहेगी तैनात,लाहौटी चौक से निकलने वाली शोभायात्रा मार्ग में सुरक्षा की पुख़्ता व्यवस्था रहेगी,सीएलजी बैठक में एसआई भोलाराम, नायब तहसीलदार रहे मौजूद,पार्षद देवकिशन चांडक, बजरंग पनेचा, हसन कायमखानी सहित अनेक लोग मौजूद रहे