Trending Now












बीकानेर,देश के सबसे स्वच्छ शहरों की पहचान के लिए हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर शहर रैंकिंग में लुढ़क गया है। पिछले वर्ष मिली रैंकिंग को भी नगर निगम बरकरार नहीं रख पाया और 22 पायदान और नीचे चला गया।

शनिवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का परिणाम घोषित कर देश के सबसे स्वच्छ शहरों की पहचान के लिए रैंकिंग घोषित की गई। इस रैंकिंग में बीकानेर शहर को 239वीं रैंक प्राप्त हुई है। जबकि गत वर्ष दस लाख जनसंख्या तक की कैटेगरी में बीकानेर शहर का 217वां स्थान रहा था। देश के 372 शहरों में बीकानेर शहर का स्वच्छता में 239वां स्थान रहा है, जबकि प्रदेश में 11वां स्थान रहा है।

सिटीजन वॉइस में अंक घटे, सर्विस लेवल में बढ़े

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बीकानेर
शहर को सिटीजन वॉइस श्रेणी में 900 अंक मिले थे, इस बार यह घट कर 873 रह गए। जबकि सर्विस लेवल प्रोग्रेस में गत वर्ष 1500 अंक में 270 थे जबकि इस बार 2400 में 1016 अंक प्राप्त हुए हैं।

6 हजार में से मिले 2190 अंक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बीकानेर शहर को कुल 6 हजार अंकों में से 2190 अंक प्राप्त हुए है। निगम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन वॉइस में 1800 अंकों में से 873.87 अंक, सर्विस लेवल प्रोग्रेस में 2400 अंकों में से 1016.16 अंक तथा सर्टिफिकेशन में 1800 अंकों में से 300 अंक प्राप्त हुए है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में बीकानेर

वर्ष. रैंक

2019. 295

2020. 217

2021. 239

Author