बीकानेर, स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आमजन की ओर से फीडबैक देने का क्रम चल रहा है। स्वच्छता फीडबैक में अधिक से अधिक लोग शामिल हों, इसके लिए नगर निगम ने पंफलेट के जरिए आमजन को जागरूक करने की कवायद शुरू की है। इसके लिए बीस हजार पंफलेट छपवाए गए हैं। निगम की एसबीएम शाखा के प्रभारी अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के अनुसार आमजन. स्वच्छता फीडबैक किस प्रकार और किस माध्यम से दे सकते हैं, इसकी जानकारी पंफलेट में दी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वच्छता फीडबैक दे सकें। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर
आमजन 28 मार्च तक अपना फीडबैक दे सकते हैं। यह प्रक्रिया फरवरी से चल रही है। हालांकि स्वच्छता फीडबैक देने के लिए अब केवल चार दिन ही शेष है। चार दिन में हर वार्ड और गली-मौहल्ले तक बीस हजार पंफलेट पहुंचाना निगम के लिए चुनौती होगी। जानकारों का कहना है कि अगर पंफलेट कुछ समय पहले सामने आते तो संभव है स्वच्छता फीडबैक की जानकारी लोगों तक समय रहते पहुंचती और स्वच्छता फीडबैकं देने वालों की संख्या भी अधिक रहती।