
बीकानेर, महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए जीवन में स्वच्छता एवं अनुशासन के महत्व को बताया एवं महात्मा गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं शिक्षक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे एवं स्वच्छता कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने किया।