बीकानेर, पीबीएम हॉस्पिटल के मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग के परिसर व भवन में रविवार को विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल तथा आचार्य डॉ. हरफूल सिंह के नेतृत्व में साफ-सफाई का कार्यकम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभाग के ओ.पी.डी., आई.पी.डी. ब्लॉक व एन.एम.एच.पी. ट्रेनी हॉस्टल के अन्दर व बाहर परिसर की साफ-सफाई की गई।
डॉ. श्रीगोपाल गोयल ने बताया कि आसपास के वातावरण की सफाई रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इससे यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
आचार्य डॉ. हरफूल सिंह ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ मस्तिष्क निवास करता हैं। हम सभी को साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए तथा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए।
इस दौरान मानसिक रोग विभाग के समस्त रेजिडेन्ट चिकित्सक, विभाग के नर्सिंग अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा, नर्सिंग सुपरवाइजर प्रेम रतन, सुनीता कुमारी, नर्सिंग ऑफिसर नेमीचन्द गढवाल, रविन्द्र सक्सेना, दीपक गोयल, मीनाक्षी कुमारी, संपत सिंह, रतनदास, अनीता सिंह, रंजना कनौजिया, विजयश्री छिंपा, विजयलक्ष्मी, अटेण्डेंट बालकिशन, सुखदेव, असलम, नवरत्न, भगवती व समस्त नर्सिंग अधिकारी, कर्मचारी सहित मरीज के परिजनों ने भी बढ़चढ़ कर श्रमदान किया।