
बीकानेर, सेवा पर्व पखवाड़ा आयोजन की निरन्तरता में गुरुवार को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग तथा गंगा राजकीय संग्रहालय के कार्मिकों द्वारा पंडित दीदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती के अवसर पंडित दीनदयाल सर्किल पर साफ-सफाई की गई। उनकी प्रतिमा को पुष्पाजंली अर्पित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।
संग्रहालयाध्यक्ष राकेश शर्मा ने उनकी समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए विकास की अवधारणा एवं राजनीतिक योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर शंकर दत्त हर्ष, मनोहर सिंह एवं नानूराम, भंवरसिंह चौहान राकेश इत्यादि कार्यक्रम में शामिल हुए।