Trending Now










बीकानेर,आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या दिनांक 1दिसम्बर रविवार को गजनेर रोड़ चुंगी चौंकी स्थित भूतनाथ महादेव मंदिर परिसर युवाओं ने मिलकर किया श्रमदान इस अवसर पर पूरे परिसर में युवाओं ने मिलकर साफ-सफाई व श्रमदान अभियान चलाकर पूरे परिसर से अनावश्यक खरपतवार,झाड़-झाखड़ हटाकर वहां पर मौजूद पीपल,बरगद,नीम,अंजीर, तुलसी,मेहन्दी आदि विभिन्न पेड़-पोधौ के संरक्षण का संकल्प दोहराया गया और पुरानी गली-सड़ी पोलीथिन व अन्य अनावश्यक कचरे का संग्रह कर नष्ट किया,इस स्वच्छता अभियान में भूतनाथ मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गिरधारी सांखला,श्यामसुंदर सांखला,मुकेश कच्छावा,नितेश कच्छावा,बंटी सांखला,जुगल सांखला,दीपक कच्छावा,शिवशंकर कच्छावा,स्वच्छता संयोजक नन्दकिशोर गहलोत सहित अन्य सेवाकार्य करने वाले युवाओं ने मिलकर स्वच्छता मुहीम चलाई

Author