
बीकानेर,बीकानेर में आज टीम आफ ओवर नेशन, बीकानेर सेवा योजना एवं राजस्थान पत्रिका के सयुक्त सफाई अभियान के तहत जल है तो कल है अभियान के तहत सांसोलव तालाब मेंसफाई अभियान के तहत शहर के सामाजिक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं आमजन के साथआज सफाई अभियान में भाग लिया ।अभियान के तहत सांसोलाव तालाब मैं सफाई अभियान चलाया झाड़िया हटाई कचरा उठाया बारिश के पानी की आवक के मार्ग को सुगम किया।इस अभियान में विभिन्न संगठनों समितियां ने टीम ओवर फॉर नेशन के साथ अनेक संस्थाएं कर्मचारी संगठन और राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने अभियान में भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर टीम से जुड़े सुधीश शर्मा ने बताया कि टीम पिछले दस वर्षो से हर रविवार को सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ सुथरा रखने की अलख जगाए हुवे है। आज अभियान के तहत सांसोतालब में पानी आवक के मार्ग को सुगम किया गया .
टीम ऑवर फॉर नेशन की और से ca सुधीश शर्मा,ca वसीम रज़ा,सुशील यादव सी बसंत, नवीन शर्मा , भवानी सिंह राजपुरोहित, गजेंद्र सरीन, गौतम,मानक व्यास,गुरमोहन, शनीला ख़ान,वंदना शर्मा ,डॉ फारूक, सोनी शर्मा , मनोज सोनी शामिल थे.बीकानेर सेवा योजना से श्री राजकुमार व्यास,वीरेंद्र राजपुरोहित, छोटू लाल , राम लाल परिहार, जुगल ओझा, राधा पुरोहित,मदन लाल, गोपी किशन, रुद्र व्यास,गोपी किशन,अशोक कुमार आदि शामिल हुए.