बीकानेर बीकानेर जिले में राजस्थान प्रदेश सरकार के तीन- तीन मंत्री होने के बावजूद संभाग व बीकानेर जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक सूरसागर के हालात दिन-प्रतिदिन बद से बदत्तर होते चले जा रहे है। समय रहते यदि विभाग ने गंदगी, दलदल व कचरे से अटे ऐतिहासिक सूरसागर की सुध नहीं ली तो फिर से हालात नासूर जैसे हो जाएंगे। हालांकि इसको लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने अधिकारियों को
सूरसागर में फैली गंदगी को साफ करने तथा सेल्फी पोइंट लगाने के निर्देश भी दे रखे है। निर्देशों की पालना में बीकानेर के सूरसागर के किनारे तथा ऐतिहासिक जूनागढ़ के ठीक सामने म्हारो प्यारो बीकाणो नाम से सेल्फी पोइंट तो बनाया जा रहा है, किंतु सूरसागर में गंदगी का आलम भी आज भी वैसा है। जैसा कि पहले था। ऐसे में सूरसागर पर अन्दर कुछ और तथा बाहर कुछ और वाली बात चरितार्थ हो रही है। यदि स्थिति ऐसे ही रहेगी तो यहां सेल्फी लेने वालों के मेले कैसे लगेंगे।