बीकानेर,भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 1 जुलाई से 15 जुलाई तक बहुत सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते 14 जुलाई को ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका मुख्य उद्देश्य सभी लोगो में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। शहर के मध्यवर्ती इलाके में महात्मा गाँधी उद्यान परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतगैस बीकानेर एलपीजी संयंत्र तथा क्षेत्र के सभी कर्मचारी, बीकानेर शहर के एलपीजी वितरकगण और उनके सभी डिलीवरी मैन और स्टाफ उपस्थित थें।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री समर्थ देर्देकर, प्रादेशिक प्रबंधक बीकानेर के मनोगत से हुई जिसके पश्चात् भारतगैस के मुख्य बिक्री प्रबंधकश्री संजीव गौड द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस शपथ में सभी लोगो को अपने आस-पास की सफाई रखने और स्वच्छता के महत्व को समझने का वचन लिया।
इसके बाद Hour for Nation ग्रुप को सम्मानित किया गया जो बीकानेर शहर के अंदर पिछले 5 सालों से लगातार हर रविवार को 1 घंटे का श्रमदान कर रहे हैं। इस ग्रुप में समाज के सभी प्रतिष्ठित लोगो जुड़े हैं कोई CA हैं तो कोई जज या फिर डॉक्टर या फिर कोई उच्च अधिकारी। इसके बाद साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया जो हमारे आस पास सफाई रखने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं।
इसके बाद, सभी ने मिलकर उद्यान परिसर की सफाई की। इस गतिविधि के माध्यम से उन्होंने सफाई के महत्व को न केवल समझा, बल्कि इसे अपनाने का भी संकल्प लिया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक रैली भी निकाली गई। इस रैली में सभी ने ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के नारों के साथ स्थानीय समुदाय को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के दौरान सभी लोगो ने पोस्टर और बैनरों के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार-प्रसार किया।
प्रादेशिक प्रबंधक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि हमे एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता का संदेश सभी को देना जरूरी है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से यह संदेश व्यापक रूप से फैलाया जा सकता है। इस अवसर पर भारतगैस बीकानेर संयंत्र के प्रबंधक श्री. अमित व्यास भी उपस्थित थे।
इस स्वच्छता पखवाड़ा के सफल आयोजन के बाद, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी ने आने वाले समय में भी इसी तरह के स्वच्छता अभियानों का आयोजन करने का संकल्प लिया है।