बीकानेर,नोखा के आदर्श रेलवे स्टेशन के बाहर पिछले काफी समय से दीवार के पास गंदगी पसरी हुई थी जिसके कारण आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से वह पांच ट्रॉली मलबे को उठाया और उस स्थान को पूरी तरह साफ करवाया गया।
मुकेश छिम्पा ओर ओमप्रकाश तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा मुख्य सड़क के पास गंदगी साफ करवाने के बाद वहाँ कुछ लोगों जे खाली ठेले खड़े कर दिए थे ओर अतिक्रमण कर रखा था वहाँ से ठेलों हटाया गया है और उस स्थान पर एक बार वैकल्पिक तौर पर रस्सियां बंधवाकर मुख्य सड़क से सटे हुए स्थान को सही करवाया गया है।
नोखा के आदर्श रेलवे स्टेशन के बाहर के मुख्य राजमार्ग से सटे इस स्थान से रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है मुख्य सड़क के पास अस्थाई रूप से कुछ लोगों ने खाली ठेले लगाकर जगह पर अतिक्रमण कर रखा था जो ने पालिका प्रशासन ने वहां से हटाया अब वहाँ साफ सफाई करके बालू रेत डलवाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी न कर सके।