











बीकानेर,स्वछता पखवाड़े मेँ आज दिनांक 19.09.2021 को बीकानेर स्टेशन व स्टेशन परिसर पर सामाजिक संस्था, संत निरंकारी संस्था द्वारा सफाई अभियान चला कर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर संस्था की जोनल डायरेक्टर-श्रीमती संध्या ने अपने सभी सेवादारों सहित स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाया । श्री संतोष कुमार विजय,व.मं.या.इंजी./EnHM/power, श्री जालम सिंह, स्टेशन अधीक्षक एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक -निरंजन लाल मीना सभी सेवादारों के साथ श्रमदान में उपस्थित रहे। स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से साफ सफाई रखने, कचरा नहीं फैलाने, एकल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जल संरक्षण करने एवं वायु प्रदूषण को कम से कम करने के बारे में संदेश दिया गया I
इसमें स्वच्छता अभियान में बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी एवं सिरसा इत्यादि मंडल के सभी स्टेशन शामिल हैं।
