Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांव कावनी में शुक्रवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डॉ. विमला डुकवाल, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. वीर सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ. कीर्ति खत्री के निर्देशन में स्वयं सेवकों ने भागीदारी की तथा सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत “गृह वाटिका में फल व सब्जी उत्पादन” पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को गृह वाटिका में फल तथा सब्जियों के उत्पादन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार, कुलपति स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर थे। कुलपति ने कहा कि हमें हर घर में गृह वाटिका लगानी चाहिए जिससे कि परिवार के सदस्यों को पूर्ण पोषण मिल सके तथा साथ ही घर का पर्यावरण भी स्वस्थ रहे। कुलपति ने किसानों को लेसवा तथा सहजन के पौधे वितरित किए तथा किसानों से आग्रह किया कि उनकी देखभाल अपने पुत्र-पुत्री की भांति करें। कुलपति ने गांव में लेसवा तथा सहजन के पौधे भी लगाए। कृषि महाविद्यालय बीकानेर के अधिष्ठाता डॉ. पी.के. यादव ने गृह वाटिका लगाने तथा उसके रखरखाव संबंधित जानकारी किसानों को प्रदान की। निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. सुभाष चंद्र ने विश्वविद्यालय द्वारा गांव कावनी में चलाई जा रही है विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर, डॉ. दुर्गा सिंह तथा सरपंच प्रतिनिधि जलाराम मौजूद रहे। उपनिदेशक प्रसार शिक्षा डॉ.राजेश वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही आग्रह किया कि सभी किसान विश्वविद्यालय के साथ मिलकर चलें जिससे कि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके।

Author