Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । महिला प्रकोष्ठ में प्रत्येक माह बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास तथा ज्ञानार्जन हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं , इन्हीं कार्यक्रमों के अन्तर्गत राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग प्रभारी प्रो. प्रताप सिंह ने पर्यावरण जागरूकता पर विशद व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि आज के समय में पर्यावरण में क्या-क्या समस्याएं उपस्थित हो रही हैं और उन समस्याओं का समाधान किस प्रकार किया जा सकता है ‌। हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी पहल करनी पड़ेगी जैसे कि प्लास्टिक का उपयोग न करना, कचरे को सड़कों पर ना फेंकना, आसपास के वातावरण को स्वच्छ व साफ सुथरा रखना तथा कार्बन उत्सर्जन को कम करना। कार्यक्रम में महाविद्यालय की नियमित छात्राओं ने अत्युत्साह के साथ भाग लिया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. सोनू शिवा ने पर्यावरण जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए सभी से इसके प्रति समर्पित भाव रखने को कहा। कार्

Author