
बीकानेर,6 अगस्त, 2025 को नोखा रोड नये बस स्टैंड के पास स्थित टी.एम. ऑडिटोरियम में बीकानेर के प्रमुख शास्त्रीय संगीत गायक और संगीत को समर्पित कलाकार स्वर्गीय प्रताप सेठिया की स्मृति में उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर ‘एक शाम पापा के नाम’ स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन सांय 6:30 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम की आयोजक स्वर्गीय सेठिया की सुपुत्री प्रीति सेठिया डागा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बीकानेर व जयपुर की संस्थाओं के बच्चे शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां बीकानेर के प्रसिद्ध संगीतज्ञ गुरु नारायण रंगा पुखराज शर्मा व गौरी शंकर सोनी के निर्देशन में देंगे। जयपुर की संस्था स्वरवंदिता के बच्चे कथक नृत्य की प्रस्तुति अमित सारस्वत व कौशल्या के निर्देशन में देंगे। इस स्वरांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय प्रताप सेठिया के मित्र प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भैरव प्रसाद कत्थक अपनी ग़ज़ल की प्रस्तुति देंगे हारमोनियम पर पुखराज शर्मा और तबले पर उस्ताद ग़ुलाम हुसैन साथ देंगे।