Trending Now




बीकानेर/ आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रविशेखर मेघवाल ने कक्षा 12वीं के राजनीति विज्ञान के पेपर में पुछे गये प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराते हुये कहा कि ये राजनीति विज्ञान का पेपर पत्र है या कांग्रेस का प्रचार-पत्र।   रविशेखर मेघवाल ने प्रश्न पत्र के आधार पर आरोप लगाते हुये कहा है कि राजस्थान की गहलोत सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड कर रही है।  इससे लाखों छात्रों के सपनों को भी ठेस पहुंच रही है । रविशेखर मेघवाल ने कहा कि वर्तमान की गहलोत सरकार न जाने क्यूं विद्यार्थियों के भविष्य की अनदेखी करते हुये शिक्षा नीति बनाम कांग्रेस राजनीति का एक ऐसा मैल बिठाने की कोशीश कर रही है जिसको किसी भी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता।  रविशेखर मेघवाल ने आज सम्पन्न हुये कक्षा 12 के राजनीति विज्ञान के प्रश्न पत्र में जिस तरह के सवाल पुछे गये हैं उसको देखकर लगता है कि राजस्थान की गहलोत सरकार विद्यार्थियों के माध्यम से कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कर रही है।  आज के प्रश्न पत्र में जो सवाल पुछे गये हैं उसे देखकर और पढकर राजस्थान की जनता यह स्पष्ट रूप से आंकलन कर सकती है कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर राजतंत्र किस तरह से हावी है। रविशेखर मेघवाल ने सवालिया निशान लगाते हुये कहा कि आज क्या हमारी शिक्षा का स्तर इतना नीचे गिर गया कि जिन विद्यार्थियों के साथ हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21वीं सदी के भारत और राष्ट्र नीति पर चर्चा करते हैं उन्हीं विद्यार्थियों के साथ राजस्थान की गहलोत सरकार प्रश्न पत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुये यह सवाल पुछती है कि 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल कितनी सीटे जीती थी।  प्रश्न पत्र के माध्यम से भारत में प्रथम तीन आम चुनाव में किस दल का प्रभुत्व रहा और कांग्रेस ने 1967 का आम चुनाव में किन परिस्थितियों में लडा व इसका क्या जनादेश मिला यह अपने आप में शिक्षा नीति को लेकर कांग्रेस की तुष्टीकरण कर नीति को लेकर बडा प्रमाण है। रविशेखर मेघवाल ने सवाल उठाते हुये कहा कि आज के प्रश्न पत्र में गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया यह सवाल विद्यार्थियों से पूछा जा रहा है जो कि अपने आप में हास्यास्पद है साथ ही राजस्थान उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली पर प्रश्न इंगित करता है।  रविशेखर मेघवाल ने कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुये चर्चा इस बात की होनी चाहिये कि बीते दौर में भी हम आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हुये तो उसके क्या कारण थे तथा भविष्य में विश्व पट्टल पर भारत को आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिये क्या करना चाहिये इस पर चर्चा होनी चाहिये न कि बीते 70 सालों के बाद भी हम विद्यार्थियों को यही सीखा रहे हैं कि गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया।   रविशेखर मेघवाल ने विरोध दर्ज कराते हुये कहा कि राजस्थान की सरकार को विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार देने की जरूरत है न कि विद्यार्थियों को अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के साधन जुटाने की।

Author