Trending Now




बीकानेर,पूगल,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को कक्षा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा के विज्ञान,कला एवं वाणिज्य विषयों का परिणाम जारी किया है। इस परीक्षा में बीकानेर जिले के पूगल ब्लॉक की सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार,कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जाखड़ व शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने पूगल ब्लॉक के टॉपर्स सहित सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व संस्था प्रधान व विषय अध्यापकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा का राज्य स्तर पर परिणाम 97.73 प्रतिशत व वाणिज्य वर्ग में 98.95 प्रतिशत के साथ कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा। पूगल ब्लॉक में प्रथम तीन स्थानों पर टॉपर छात्रा ही रही है और तीनो ही एक ही राउमावि रामनगर की विद्यार्थी है। रामनगर स्कूल के संस्था प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने खुशी जताते हुए बताया की छात्रा सुमन बुरडक ने 96,मोनिका ने 94.80 व रौनक ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपना व अपने परिवार सहित शाला व जिले में ब्लॉक का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जाखड़ ने बताया की टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

Author