









बीकानेर,लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।इन्ही चंद वाक्यों और विश्वास पर टिकी बीकानेर की एकमात्र सफलतम मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट की नींव दिनों दिन और मजबूत होती जा रही है।
मैट्रिक्स इंस्टीट्यट के निर्देशक राजा सर ने बताता की 10th or 12th ke 1 अगस्त 2022 को नये बैच शुरु हो रहे हैं जिंसमे 30% तक फीस मे छूट दी जाएगी । राजा सर ने बताया कि लगातार बीकानेर में 8सालों से बोर्ड एग्जाम 10th ओर 12th बीकानेर क्षेत्र में रिजल्ट में अपना परचम लहरा रहे हैं इस साल नीट के बैच भी शुरू कर दिए हैं जो बीकानेर की टॉप फुकल्टी अब मैट्रिक्स इंस्टीटूट मे नीट के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट अधियापन के लिए हर सुविधा उपलब्ध होगी ,अब नीट के विद्यार्थियों को दूर नही जाना पड़ेगा ओर नीट के विद्यार्थियों के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध बीकानेर 30किलोमीटर तक कही से भी आपके घर तक वाहन पहुच जाएगा साथ लायब्रेरी की सुविधा जो बच्चे रुककर अच्छे वातावरण में पढ़ाई कर सकता हैं सीटे लिमिट जल्दी करे 9166531351,9214664252
