Trending Now




बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञानं के आज आयोजित प्रश्न पत्र में बोर्ड के द्वारा जारी ब्लू प्रिंट की घोर उपेक्षा की गई। बोर्ड परीक्षाओ से पहले ब्लू प्रिंट जारी करता है और उसी पैटर्न के अनुसार बोर्ड का प्रश्न पत्र आता है। लेकिन आज आयोजित सामाजिक विज्ञानं के प्रश्न पत्र में तो सब कुछ उल्टा पुल्टा था। जिस पाठ से निबंधात्मक प्रश्न आना था उसमे से छोटे प्रश्न पूछे गए । कुछ उदाहरण इस प्रकार है। इतिहास के पहले पाठ से ब्लू प्रिंट के अनुसार ४ अंक का प्रश्न पूछा जाना था लेकिन एक 1 अंक का और एक तीन अंक का प्रश्न पूछा गया। इतिहास के दुसरे पाठ से ब्लू प्रिंट के अनुसार दो 1 -1 अंक के और एक 2 अंक के प्रश्न पूछे जाने थे लेकिन प्रश्न पत्र में 4 अंक का निबंधात्मक प्रश्न पूछा गया। राजनीति विज्ञानं में तीन अंक का प्रश्न संघवाद पाठ दो से पूछा जाना था और प्रश्न पत्र में पाठ चार राजनीति दल नामक पाठ से 3 अंक का प्रश्न पूछा गया। ऐसीबहुत सारी गलतियां बोर्ड द्वारा की गई। इस प्रकार विश्लेषण करने पर पूरे प्रश्न पत्र में बोर्ड द्वारा जारी ब्लू प्रिंट की घोर उपेक्षा की गई जिससे छात्रों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। उनके आत्मविश्वाश को ठेस पहुंची है। एक तरफ सरकार बच्चो की शिक्षा तनाव मुक्त करना चाहती है। दूसरी तरफ बोर्ड बच्चो का तनाव बढ़ा रहा है। बोर्ड तत्काल प्रश्न पत्र निर्माता पर कार्रवाई करे। बच्चो को बोर्ड की इस गलती के लिए बोनस अंक प्रदान करे।

Author